

ट्रस्टाधिपति

प्रधान
श्री हरि धाम बांध ट्रस्ट समिति
आधिकारिक सूचना
गुरुपूर्णिमा उत्सव इस बार बांध पर नही मनाया जाए गा
जैसा की आप सभी को विदित है, की श्री हरि बांध धाम पर गुरु पूर्णिमा का उत्सव बहुत भव्यता से मनाया जाता रहा है, परंतु इस आपत्ति काल में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का उत्सव जो 5 जुलाई 2020 को होना है उससे सम्बंधित रास लीला का मंचन,कथा भागवत तथा मेले आदि सभी कार्यक्रमों का आयोजन इस महामारी की गम्भीरता को देखते हुए निरस्त किया जा रहा है,
इसके अतिरिक्त मंदिर में पूजा अर्चना को भी सरकार के आदेशानुसार सूक्ष्म तथा नियमबध्द किया गया है, अतः सभी हरी भक्त इस बार श्री हरि भगवान का पूजन घर पर रह कर ही करे तथा इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने में सहयोगी बने |
निवेदक
श्री हरि धाम बांध ट्रस्ट समिति|